Page Loader
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के हमले पर कहा, 5 दिन में इतने फिट कैसे? 
संजय निरूपम ने सैफ अली खान के हमले पर सवाल उठाए

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के हमले पर कहा, 5 दिन में इतने फिट कैसे? 

लेखन गजेंद्र
Jan 22, 2025
12:32 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नेता संजय निरुपम ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल उठाए हैं और कुछ गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है। उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, "उनके शरीर में 2.5 इंच का चाकू घुस गया और उनकी सर्जरी हुई, लेकिन सिर्फ 4 दिन बाद सैफ अस्पताल से बाहर आ गए, वह ऐसे कूद और चल रहे थे, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। क्या इतनी जल्दी ठीक होना संभव है?"

सवाल

निरुपम ने आगे क्या कहा?

निरुपम ने आगे कहा, "सभी चाहते हैं कि सैफ जल्दी ठीक हों। जब हमला हुआ, तो पूरे मुंबई में जांच शुरू हो गई। सरकार पर सवाल उठने लगे। अस्पताल का कहना है कि सैफ को खून से लथपथ हालत में लाया गया था। तो अस्पताल का CCTV फुटेज कहां है? क्या कोई नाबालिग बच्चा ऐसी परिस्थितियों में अपने पिता को अस्पताल ले जा सकता है? सैफ के घर पर 8 कर्मचारी हैं, तो इतना बड़ा हमला कैसे हुआ?"

आशंका

पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है- निरुपम

निरुपम ने कहा, "पुलिस ने 3 दिन के अंदर 3 अलग-अलग लोगों को गिरफ़्तार किया है। जैसा दावा किया जा रहा है, क्या आरोपी सही में बांग्लादेशी नागरिक है? पुलिस की जांच ने संदेह पैदा किया है। क्या यहां कोई बड़ी साज़िश चल रही है। पूरा मामला संदिग्ध लगता है। यह समझने के लिए और अधिक स्पष्टता की आवश्यकता है कि वास्तव में क्या हो रहा है।" बता दें, निरुपम ने मंगलवार को एक्स पर भी सवाल उठाया था।

ट्विटर पोस्ट

संजय निरुपम ने मंगलवार को यह ट्वीट किया था

घटना

सैफ पर कब हुआ था हमला?

सैफ के घर 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे बांग्लादेश का रहने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम आजाद चोरी के इरादे से घुसा था, जो वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा था। आवाज सुनकर जब सैफ बाहर आए तो परिवार को बचाने की कोशिश में उनकी हमलावर से हाथापाई हो गई थी। इसके बाद आक्रामक हुए हमलावर ने अभिनेता पर चाकू से 6 बार वार किए थे, जिसके चलते अभिनेता बुरी तरह जख्मी हो गए थे।