Page Loader
महाराष्ट्र: पालघर में 120 फीट ऊंचे झरने से कूदे 2 युवक, 1 की मौत
महाराष्ट्र के पालघर में 120 फीट ऊंचे झरने से कूदे युवक की मौत

महाराष्ट्र: पालघर में 120 फीट ऊंचे झरने से कूदे 2 युवक, 1 की मौत

लेखन गजेंद्र
May 06, 2024
11:21 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पालघर से एक दर्दनाक खबर आई है। यहां जव्हार इलाके के मशहूर दाभोसा झरने में नहाने गए 3 युवकों में 2 ने 120 फीट ऊंचे झरने से छलांग लगाई, जिसमें 1 की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर 2:00 बजे की है। छलांग लगाने वाले युवकों के नाम माज शेख और जोएब है। माज शेख (24) की छलांग लगाने के बाद मौत हो गई, जबकि जोएब को गंभीर चोट आई है। तीसरे दोस्त ने छलांग नहीं लगाई थी।

हादसा

घटना के समय कम था पानी का स्तर

तीनों युवक मुंबई से सटे मीरा रोड के रहने वाले थे। वे पिकनिक मनाने के लिए दाभोसा झरने के पास पहुंचे थे। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों युवक पहाड़ पर चढ़ते और कूदते नजर आ रहे हैं, जबकि तीसरा युवक वीडियो बना रहा था। हालांकि, पानी में कूदने के बाद सिर्फ एक युवक ही बाहर निकलते दिखता है। पुलिस का कहना है कि घटना के समय पानी का स्तर काफी कम था।

ट्विटर पोस्ट

हादसे का दर्दनाक वीडियो (वीडियो के दृश्य विचलित कर सकते हैं)