महाराष्ट्र: नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में मौतों का सिलसिला जारी, 8 दिन में 108 की मौत
महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। यहां पिछले 8 दिन में 108 मरीजों की मौत हुई है। इंडिया टुडे के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अस्पताल में 11 मरीजों की मौत हुई, जिसमें एक नवजात शामिल है। कुछ दिन पहले 48 घंटे के अंदर 31 मरीजों की मौत होने के बाद अस्पताल सुर्खियों में आया था। मरने वाले में करीब 16 नवजात शिशु थे।
अस्पताल प्रशासन ने यह बताया मौतों का कारण
अस्पताल के डीन श्याम वाकोडे ने दोहराया कि मरीजों की मौत दवाओं की कमी से नहीं, बल्कि उनकी बिगड़ती हालत के कारण हुई है। उन्होंने आजतक को बताया कि पिछले 24 घंटों में डॉक्टरों ने 1,100 से ज्यादा मरीजों की जांच की और 191 नए मरीजों को भर्ती किया। वाकोडे ने कहा कि 24 घंटों में औसत मृत्यु दर पहले 13 थी, जो अब 11 रह गई है और सुविधा केंद्र में पर्याप्त दवाएं जमा की गई हैं।
कांग्रेस विधायक का आरोप, अस्पताल में केवल 3 नर्सें
मरीजों की मौत पर मचे सियासी घमासान पर पूर्व मुख्यमंत्री और नांदेड़ के भोकर से कांग्रेस के विधायक अशोक चव्हाण ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि नांदेड़ अस्पताल की नवजात गहन देखभाल इकाई (NICU) में 60 से अधिक शिशुओं को भर्ती कराया गया था, लेकिन शिशुओं की देखभाल के लिए केवल 3 नर्सें थीं। उन्होंने बताया था कि एक समय में 3 शिशुओं में एक वॉर्मर (उपकरण) का उपयोग किया जा रहा था।