मुंबई: कॉलेज ने बुर्का पहनी छात्राओं को प्रवेश से रोका, हंगामे के बाद दी अनुमति
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के चेंबूर स्थित एक कॉलेज में छात्राओं को बुर्का पहनकर प्रवेश करने से रोक दिया गया। छात्राओं और उनके अभिभावकों के विरोध करने के बाद कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश की मंजूरी दी। जानकारी के मुताबिक, छात्राओं को कॉलेज गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बुर्का उतारने को कहा था, जिस पर छात्राएं भड़क गईं। सुरक्षाकर्मियों को कहना था कि कॉलेज की अपनी यूनिफॉर्म है। हंगामा बढ़ने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी कॉलेज पहुंच गए।
क्या बनी सहमति?
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें छात्राएं विरोध करते दिख रही हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति संभालते हुए कॉलेज प्रशासन, छात्राओं और उनके अभिभावकों से बातचीत की। इस दौरान छात्राओं ने बुर्का हटाने पर सहमति जताई, लेकिन कक्षा के अंदर स्कॉर्फ पहनने की बात कही। इसे कॉलेज प्रशासन ने मान लिया है। उनका कहना है कि कॉलेज में प्रवेश के बाद छात्राओं को कक्षा में जाने से पहले वॉशरूम में अपना बुर्का उतारना होगा।