Page Loader
जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 13 यात्रियों की मौत, 6.5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
महाराष्ट्र के जलगांव ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी

जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 13 यात्रियों की मौत, 6.5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

लेखन गजेंद्र
Jan 23, 2025
09:54 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार को हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 पहुंच गई है। हादसे में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं। परांडा स्टेशन से कुछ दूर हुए हादसे में घायल यात्री जो मंजर बता रहे हैं, वह चौंकाने वाला है। हादसे के बाद पटरियों पर इधर-उधर शव और कटे अंग पड़े थे। हादसे के बाद रेल मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

मुआवजा

मृतकों के परिजनों को मिलेगा 6.5 लाख रुपये

रेल मंत्रालय की ओर से मृतकों के परिजनों को 1.5 लाख रुपये का मुआवजा, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये और घायलों को 5,000 रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने और इलाज का पूरा खर्च उठाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

लखनऊ से मुंबई के लिए चली पुष्पक एक्सप्रेस जब जलगांव पहुंची तो शाम 4:19 बजे परांडा स्टेशन से निकलते समय किसी ने आग की अफवाह फैला दी। तभी कुछ यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी और कोच से उतरना शुरू कर दिया। इसी बीच, यात्री दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और कुचल गए। रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कर्नाटक एक्सप्रेस काफी रफ्तार में थी।