महाराष्ट्र: अहमदनगर में ट्रेन के 5 डिब्बों में लगी भीषण आग, यात्री बाल-बाल बचे
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में अहमदनगर और नारायणपुर स्टेशन के बीच 8 डिब्बों वाली डेमू ट्रेन में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा दोपहर बाद करीब 3ः00 बजे दरेवाड़ी गांव के पास हुआ। हादसे के दौरान आग फैलते-फैलते 5 डिब्बों तक पहुंच गई। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मध्य रेलवे की ओर से जानकारी दी गई कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
हादसा
हादसे की जांच शुरू
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने पर सभी यात्री ट्रेन से उतर गए थे। हादसे की जानकारी होने पर रेलवे के अधिकारियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। ट्रेन की आग पर काबू पा लिया गया है।
ट्रेन में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हादसे के कारणों को जानने के लिए जांच शुरू की गई है।
बता दें, मध्य प्रदेश में रतलाम से इंदौर जाने वाली डेमू ट्रेन में भी अप्रैल में भीषण आग लगी थी।
ट्विटर पोस्ट
डेमू ट्रेन में लगी आग का वीडियो
महाराष्ट्र - अहमदनगर मे नगर तालुका के शिराडोह इलाके में एक ट्रेन के कोच में आग लग गई
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) October 16, 2023
आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं, लेकिन आग से ट्रेन को भारी नुकसान हुआ है...#Maharashtra #RailwaySecurity #railway pic.twitter.com/ZdHNMQc83U