महाराष्ट्र के बुलढाणा में फैली अजीब दहशत, 3 गांव में लोग अचानक गंजे होने लगे
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में अजीब बीमारी फैलने से लोग दहशत में आ गए। यहां के 3 गांव में अचानक लोगों के बाल तेजी से झड़ रहे हैं, जिससे वे गंजेपन का शिकार हो रहे हैं।
जिले में शेगाव तहसील के बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना में पिछले 3 दिन में 60 लोग बाल झड़ने से गंजे हो गए। इनमें बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में पहुंची है।
समस्या
विभाग ने गांव में पानी के नमूने लिए
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में दौरा कर पानी का नमूना एकत्र किया है। इसको जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
शेगांव की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली बहेकर का कहना है कि समस्या का मूल कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन शैंपू के उपयोग पर शक जताया जा रहा है। फिलहाल, रिपोर्ट का इंतजार है।
कुछ लोगों ने बाल झड़ने की समस्या को देखते हुए निजी अस्पतालों में इलाज कराना शुरू कर दिया है।
बीमारी
खुजली के बाद गिरते हैं बाल
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पहले दिन सिर में खुजली से समस्या शुरू होती है और दूसरे दिन से बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं, उसके कुछ दिन बाद लोग गंजे हो रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा शैंपू पर शक जताने पर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी शैंपू और साबुन इस्तेमाल नहीं किया, फिर भी बाल झड़ रहे हैं।
कुछ ग्रामीणों का कहना है कि हाथ और पैर के बाल भी गिर रहे हैं।