महाराष्ट्र: ठाणे में तेज हवा से सड़क पर गिरा बड़ा होर्डिंग, 3 वाहन क्षतिग्रस्त
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के घाटकोपर इलाके में मई में तेज आंधी से गिरी विशालकाय अवैध होर्डिंग हादसे के बाद भी कोई सबक नहीं लिया गया है। शुक्रवार को ठाणे जिले में एक बार फिर ऐसा हादसा हुआ, जहां तेज हवा से कल्याण के सहजानंद चौक पर सुबह 10:18 बजे एक विज्ञापन का बड़ा होर्डिंग गिर गया। जिस समय होर्डिंग गिरा, उस समय वहां कई लोग खड़े थे। होर्डिंग कम वजन का होने से कोई जनहानि नहीं हुई।
3 वाहन होर्डिंग के नीचे आने से क्षतिग्रस्त हुए
ठाणे के जिला सूचना अधिकारी की ओर से साझा किए गए वीडियो में दिख रहा है कि तेज बिजली कड़कने और तेज हवा के बाद होर्डिंग नीचे गिर जाता है। इस दौरान वहां 2 ऑटो और एक कार खड़ी थी, जो होर्डिंग के नीचे आने से क्षतिग्रस्त हुई है। मौके पर कुछ लोग भी खड़े थे, लेकिन उनको ज्यादा चोट नहीं आई है। बता दें कि मुंबई में विशालकाय होर्डिंग गिरने से उसके नीचे दबकर 16 की मौत हुई थी।