
महाराष्ट्र में बीड पुलिस का बड़ा कदम, पुलिसकर्मियों के नेमप्लेट से उपनाम हटाया
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के बीड जिले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। यहां के सभी पुलिसकर्मियों को अपनी नेमप्लेट से अपना उपनाम हटाने को कहा गया है।
यह आदेश जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) नवनीत कवाथ ने जारी किया है।
उन्होंने आदेश दिया है कि पुलिसकर्मी अपनी छाती पर लगे नेमप्लेट और अपने कार्यालय की मेज पर रखी नाम पट्टिकाओं से अपना उपनाम हटा दें और केवल पहला नाम ही प्रदर्शित करें।
इसका असर दिखने भी लगा है।
कारण
क्या है कारण?
पुलिस अधिकारी कवाथ ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य निष्पक्ष पुलिसिंग सुनिश्चित करना, जनता का विश्वास हासिल करना और जाति या धर्म के आधार पर किसी भी तरह के पक्षपात की धारणा को रोकना है।
उन्होंने कहा कि पुलिस में अलग-अलग राज्य, जिले, धर्म और भाषा के लोग भर्ती होते हैं। पुलिस सिर्फ लोगों के लिए कानून के अनुसार काम करती, उसे किसी भी जाति या धर्म से कोई लेना-देना नहीं होता है।
ट्विटर पोस्ट
बीड पुलिस की पहल
Beed, Maharashtra: SP Navneet Kawath has ordered that police personnel remove their surnames from nameplates, displaying only first names. This aims to ensure impartial policing, build public trust, and prevent any perception of bias based on caste or religion pic.twitter.com/RHQHPM4drP
— IANS (@ians_india) March 13, 2025