प्रयागराज के महाकुंभ में फिर लगी आग, इस्कॉन के रसोईघर में सिलेंडर फटे; कई पंडाल खाक
क्या है खबर?
प्रयागराज के महाकुंभ में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को मेला क्षेत्र में सेक्टर 18 स्थित शंकराचार्य मार्ग पर इस्कॉन के रसोईघर में अचानक आग लग गई।
हादसे में 20 से अधिक पंडाल जलकर खाक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि रसोईघर में रखे सिलेंडर भी फटे हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग को बुझाने का प्रयास जारी है।
हादसा
कैसे लगी आग?
हिंदुस्तान के मुताबिक, सेक्टर 18 में शंकराचार्य मार्ग पर कई शिविर हैं, जिसमें महाराज शिविर भी हैं, जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।
यह आग धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और रसोईघर समेत अन्य पंडालों को भी अपनी जद में ले लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस का कहना है कि उन्होंने दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया है।
घटना
तीसरी बार लगी आग
महाकुंभ में आग लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले सेक्टर 22 स्थित कई पंडालों में आग लग गई थी।
इससे पहले गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भी आग लगी थी और सेक्टर 2 में 2 कारों में भी आग लगने की जानकारी सामने आई थी।
कुंभ प्रशासन का कहना है कि आग लगने की सूचना पर तुरंत दमकल की टीम मौके पर पहुंच रही है। जगह का फैलाव अधिक होने से अभियान में दिक्कत नहीं आ रही।
ट्विटर पोस्ट
आग लगने के बाद मौके पर बचाव अभियान
#WATCH प्रयागराज | महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/bwlP8cw5Ov
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025