Page Loader
महाकुंभ से लौट रहे 7 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, 3 वाहन आपस में टकराए 
मध्य प्रदेश के जबलपुर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस की टक्कर

महाकुंभ से लौट रहे 7 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, 3 वाहन आपस में टकराए 

लेखन गजेंद्र
Feb 11, 2025
04:43 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां 3 वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है। सभी 7 लोग प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रहे थे। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सिहोरा के निकट हुआ है। सभी मृतक आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे, जो ट्रैवलर बस में बैठकर महाकुंभ से लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कि सुबह 9 बजे के बाद श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस जैसे ही सिहोरा के मोहला और बरगी के बीच पहुंची, गलत दिशा से आ रहे ट्रक से बस भिड़ गई। ट्रक पर सीमेंट लदा था। टक्कर के बाद एक अन्य कार भी आकर भिड़ गई। हादसे के बाद 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य लोग बस में फंसे रहे। स्थानीय लोगों को ट्रक पर चढ़कर उनको बाहर निकालना पड़ा। 2 घायल हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का दृश्य