
वक्फ बोर्ड ने अवैध कब्जेदार के खिलाफ उठाया कदम, 27 करोड़ रुपये का वसूली नोटिस भेजा
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के वक्फ बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वाले को 28.18 करोड़ रुपये का वसूली का नोटिस जारी किया है। इदारा यतीम खाना के प्रबंधक शाहिद अली खान को भेजा गया यह नोटिस, वक्फ इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा वसूली नोटिस बताया जा रहा है। खान पर वक्फ नियमों का उल्लंघन करने और झूठा दावा कर वक्फ संपत्ति को अपना बताने और उसे किराये पर देने का आरोप है।
नोटिस
क्या है मामला?
मध्य प्रदेश में नवाब शाहजहां बेगम ने 138 साल पहले वक्फ संपत्ति दान की थी। इसका उपयोग भोपाल की संस्था दार उल शफ्कत शाहजहांनी ने निजी तौर पर किया। आरोप है कि आरोपी ने 21 साल से बिना अनुमति इज्तिमा बाजरा लगाया और 200 दुकानों से 24.85 करोड़ रुपये अवैध कमाई की, जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं। इसके अलावा 9 साल के लिए जीवनरेखा अस्पताल को 1.80 लाख में किराए पर दे दिया। इससे उन्होंने करोड़ों रुपये का किराया वसूला।
उपयोग
वसूली गई राशि गरीबों के कल्याण में उपयोग होगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वक्फ बोर्ड ने साफतौर पर कहा है कि जो राशि वसूल की जाएगी, उसका उपयोग गरीब मुसलमानों के कल्याण और उनकी पढ़ाई पर किया जाएगा। बोर्ड का कहना है कि आरोपी ने नियमों का उल्लंघन कर लोगों के अधिकारों को नुकसान पहुंचाया है, ऐसे में यह पैसा उन्हीं पर खर्च होगा। बता दें कि यह कार्रवाई शिकायत के बाद की गई है। इससे अन्य वक्फ संपत्तियों की जांच का रास्ता खुल गया है।