LOADING...
मध्य प्रदेश: सीधी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और मिनी बस की टक्कर, 8 की मौत
मध्य प्रदेश के सीधी में ट्रक और मिनी बस की टक्कर

मध्य प्रदेश: सीधी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और मिनी बस की टक्कर, 8 की मौत

लेखन गजेंद्र
Mar 10, 2025
11:08 am

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार तड़के एक ट्रक और मिनी बस में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर स्थित उपनी गांव के पास तड़के 2:30 बजे हुआ। हादसे के समय मिनी बस में 22 लोग सवार थे। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं, जो आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

हादसा

बच्चे मुंडन में जा रहा था परिवार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देवरी और पंडरिया बहरी गांव के रहने वाला साहू परिवार एक बच्चे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए मटिहनी गांव से मैहर जा रहे थे। तभी गांव से कुछ दूर जाने के बाद ट्रक सामने आ गया और दोनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। उसके नशे में होने की संभावना है।

ट्विटर पोस्ट

मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की