Page Loader
मध्य प्रदेश: SDM ने सरकारी गाड़ी ओवरटेक करने पर युवकों को डंडों से पिटवाया, निलंबित
मध्य प्रदेश में युवकों को पिटवाने वाले SDM को मुख्यमंत्री ने निलंबित करने के निर्देश दिए

मध्य प्रदेश: SDM ने सरकारी गाड़ी ओवरटेक करने पर युवकों को डंडों से पिटवाया, निलंबित

लेखन गजेंद्र
Jan 23, 2024
03:51 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में सरकारी गाड़ी ओवरटेक करने पर युवकों को डंडों से पिटवाने वाले उप जिलाधिकारी (SDM) अमित सिंह को निलंबित कर दिया गया है। आजतक के मुताबिक, मामले पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बांधवगढ़ SDM को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पिटाई के बाद बुरी तरह घायल प्रकाश दहिया और शिवम यादव अस्पताल में भर्ती हैं।

घटना

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, पिटाई की वजह से शिवम यादव बयान नहीं दे पाया। दूसरे पीड़ित प्रकाश दहिया ने पुलिस को बताया कि दोनों कार से खैरी से चलकर भरौला आ रहे थे। रास्ते में SDM लिखी कार मिली, जिससे वे आगे निकल गए। इसके बाद उन्होंने SDM की गाड़ी को रास्ता देने के लिए अपनी कार सड़क से नीचे नहीं उतारी। इससे नाराज SDM की गाड़ी ने उनका पीछा किया और उमरिया में गाड़ी को रोक लिया।

जांच

SDM और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

पीड़ितों ने बताया कि गाड़ी रोकने के बाद SDM और तहसीलदार अपने वाहन से उतरे और अपने चालकों से कहकर उनको पिटवाना शुरू कर दिया। दोनों को बुरी तरह से पीटा गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में क्षतिग्रस्त कार भी दिख रही है। शिकायत के बाद SDM अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार, SDM के चालक नरेंद्र दास पनिका और तहसीलदार के सहायक संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो