इंदौर: कक्षा 4 के बच्चे के शरीर में 108 बार कंपास घोंपने का मामला क्या है?
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 4 के छात्रों के बीच खेल-खेल में विवाद हुआ तो उन्होंने अपने एक सहपाठी को कंपास की सुई से घायल कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों ने सहपाठी को करीब 108 बार कंपास की सुई मारी। बच्चा जब घर पहुंचा तो अभिभावक बच्चे की चोट देखकर डर गए। अभिभावक स्कूल में शिकायत करने पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने मुलाकात नहीं की। इसके बाद वे पुलिस थाने गए।
सभी बच्चे 10 साल से छोटे
घटना 24 नवंबर को इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में स्थित गरिमा विद्या स्कूल में हुई। पुलिस ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय अध्यापक कक्षा में नहीं था और बच्चे झगड़ा कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्चे के अलावा उस पर कंपास से हमला करने वाले बच्चों की उम्र भी 10 साल से कम है। ऐसे में किशोर कानून के तहत बच्चों के खिलाफ जांच समिति गठित की गई है।
बाल कल्याण समिति ने मांगी रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि मामले पर संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति (CWC) ने रिपोर्ट मांगी है। CWC की अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल ने बताया कि बच्चे इतने हिंसक कैसे हुए, इस पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। पोरवाल का कहना है कि बच्चे और उनके अभिभावकों की काउंसिलिंग की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पीड़ित बच्चे का मेडिकल जांच कराया गया है और स्कूल प्रबंधक से पूछताछ की जा रही है।