इंदौर: पति-पत्नी ने की होटल मालिक और उसकी महिला मित्र की हत्या की, इसलिए दिया अंजाम
मध्य प्रदेश के इंदौर में पति-पत्नी पर एक होटल के मालिक और उसकी महिला मित्र की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। NDTV के मुताबिक, मृतक की पहचान रवि ठाकुर (42) और उसकी महिला मित्र सरिता ठाकुर (38) के रूप में हुई है। हत्या के आरोप में नितिन पवार (35) और उनकी पत्नी ममता पवार (32) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने वारदात में उपयोग चाकू और तलवार बरामद की है।
दंपति ने क्यों की होटल मालिक और उसकी मित्र की हत्या?
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि सरिता ने ममता की मुलाकात शहर के होटल मालिक रवि ठाकुर से करवाई थी। मुलाकात के बाद ममता और रवि के बीच दोस्ती हुई और दोनों में संबंध बन गए। इस बात की जानकारी ममता के पति नितिन को हुई तो रोज घर में झगड़ा शुरू हो गया। पुलिस ने बताया कि रवि ने ममता की एक अश्लील वीडियो बनाई थी, जिसका इस्तेमाल कर वह फायदा उठा रहा था।
पति और पत्नी ने रची हत्या की साजिश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नितिन और ममता ने रवि और सरिता की हत्या की साजिश रची। ममता ने रवि को एरोड्रम थाने के अंतर्गत सरिता के घर बुलाया, जहां नितिन भी मौजूद था। पहले उन्होंने धारदार हथियार से सरिता को मारा, फिर रवि के पहुंचने पर उसका भी गला रेत दिया। दोनों के शव कमरे में नग्न अवस्था में मिले। दंपति कमरा बंद कर फरार हो गए। सरिता की बेटी ने खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को बुलाया।