मध्य प्रदेश: "पाकिस्तान जिंदाबाद" बोलने पर अनोखी सजा, तिरंगा पकड़कर "भारत माता की जय" कहना होगा
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में "पाकिस्तान जिंदाबाद" बोलने पर एक व्यक्ति को अनोखी सजा दी गई। उसे तिरंगा पकड़ाकर "भारत माता की जय" बोलने को कहा गया।
NDTV के मुताबिक, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने युवक को सशर्त जमानत देते हुए भोपाल पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि वह इस बात पर निगरानी रखें कि आरोपी नियम और शर्तों का पालन कर रहा है कि नहीं।
इसकी वीडियोग्राफी भी कराने को कहा गया है।
विवाद
क्या है मामला?
भोपाल निवासी फैजल उर्फ फैजान ने एक कार्यक्रम में "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए थे, जिसको लेकर 17 मई, 2024 को भोपाल के मिसरोद थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
मामले में जांच के बाद ट्रायल कोर्ट में आरोपपत्र भी दाखिल किया गया था। अब मामला हाई कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने 50,000 रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी।
कोर्ट की शर्त है कि युवक को भारत माता की जय कहना होगा।
सजा
कैसे करेगा शर्त का पालन?
कोर्ट का आदेश है कि आरोपी युवक हर महीने के पहले और चौथे मंगलवार को भोपाल के मिसरोद पुलिस थाने पर सुबह 10 से 12 बजे के बीच तिरंगे को सलामी देगा और 21 बार "भारत माता की जय" कहेगा।
कोर्ट ने कहा कि इस नियम का पालन तब तक करना है, जब तक आरोपी का मामला ट्रायल केस में चलता रहेगा। अगर नियम और शर्तों का उल्लंघन किया तो जमानत रद्द की जाएगी।
पुलिस नियम का पालन करवाएगी।