मध्य प्रदेश: हरदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फो; 6 की मौत, 60 घायल
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाके में करीब 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 60 लोग घायल हुए हैं। दैनिक भास्कर के मुताबिक, फैक्ट्री मगरधा रोड के पास अवैध रूप से चल रही थी। विस्फोट की चपेट में 60 घर आए हैं। फैक्ट्री के पास सड़क पर कई शव पड़े दिखे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपातकालीन बैठक बुलाई और मंत्री उदय प्रताप को हरदा भेजा है।
25 से अधिक घायलों को अस्पताल भेजा गया
सोशल मीडिया पर दिख रहे धमाके के वीडियो में दिल दहलाने वाला दृश्य दिखाई दे रहा है। धमाका इतना जबरदस्त है कि आवाज सुनकर आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई। जिला प्रशासन ने 25 से अधिक लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि आसपास के 100 से अधिक मकान खाली करवा दिए हैं। आग बुझाने के लिए 7 जिलों से अग्निशमन की गाड़ियां बुलाई गई हैं। मौके पर 35 से अधिक एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं।
फैक्ट्री के आसपास पड़े मिले क्षत-विक्षत शव
रिपोर्ट के मुताबिक, जिला प्रशासन ने अभी तक कुल मौतों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के आसपास क्षत-विक्षत शव पड़े हैं। फैक्ट्री के आसपास के घरों में भारी मात्रा में बारूद रखा होने के कारण इसका भयावह असर दिखा। हादसे के समय फैक्ट्री में कई लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। पुलिस और प्रशासन का ध्यान बचाव अभियान पर है।