LOADING...
मध्य प्रदेश: शिवपुरी में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, खेत में गिरते ही आग लगी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त (तस्वीर: एक्स/@AjayendraRS)

मध्य प्रदेश: शिवपुरी में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, खेत में गिरते ही आग लगी

लेखन गजेंद्र
Feb 06, 2025
03:30 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान मिराज 2000 ने ग्वालियर से उड़ान भरा था और जो करैरा तहसील के सुनारी थाना क्षेत्र के बरहेटा सानी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान एक खेत में गिरा और उसमें आग लग गई। घटना के बाद के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें घायल पायलट और विमान दिख रहा है।

ट्विटर पोस्ट

विमान में लगी आग

हादसा

हादसे में पायलट सुरक्षित

हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि विमान में 2 पायलट सवार थे, जो सुरक्षित हैं। उन्हें हल्की चोटे आई हैं। ग्रामीणों ने दोनों पायलटों की मदद की है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे तकनीकी कारण बताया जा रहा है। सेना के अधिकारी भी मौके पर हैं। मामले की जांच के आदेश दिए गए है। बता दें, पिछले साल नवंबर में ग्वालियर में मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।