
मध्य प्रदेश के गुना में प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट घायल
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के गुना में एक प्रशिक्षु विमान उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान विमान में सवार महिला पायलट घायल हो गईं।
हिंदुस्तान के मुताबिक, विमान गुना हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान ने नीमच से सागर के लिए उड़ान भरी थी।
घायल महिला पायलट नैंसी मिश्रा हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन दल की टीम और एंबुलेंस को रवाना किया गया। पायलट को चोटें आई हैं।
हादसा
इंजन में खराबी के बाद पायलट ने मांगी थी इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के इंजन में खराबी आने के बाद महिला पायलट ने गुना एरोड्रम पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी।
यहां हवाई पट्टी पर उतरने के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया, जिससे विमान तालाब के किनारे झाड़ियों में गिर गया। हादसे के बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है।
हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें क्षतिग्रस्त विमान दिख रहा है।
ट्विटर पोस्ट
दुर्घटनाग्रस्त विमान
मध्य प्रदेश के गुना में ट्रेनी विमान दुर्घटना का शिकार, बाल बाल बची महिला पायलट @VistaarNews pic.twitter.com/R7vxwRwyoJ
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) March 6, 2024