LOADING...
मध्य प्रदेश: कांग्रेस में शामिल हुईं पर्वतारोही, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एंबेसडर पद छिना
मध्य प्रदेश की पर्वतारोही मेघा परमान को कांग्रेस में शामिल होने पर ब्रांड एंबेसडर पद से हटाया गया (तस्वीर: ट्विटर/@INCMP)

मध्य प्रदेश: कांग्रेस में शामिल हुईं पर्वतारोही, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एंबेसडर पद छिना

लेखन गजेंद्र
May 11, 2023
11:41 am

क्या है खबर?

एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाली मध्य प्रदेश की पर्वतारोही मेघा परमार के कांग्रेस में शामिल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने उन्हें 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया है। महिला और बाल विकास विभाग की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा गया कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाई गईं मेघा परमार को उनके कार्य दायित्व से तत्काल मुक्त किया जाता है।

कार्रवाई

क्या है मामला?

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेसडर बनाई गईं मेघा 9 मई को छिंदवाड़ा में कांग्रेस की ओर से आयोजित 'नारी सम्मान योजना' में शामिल हुई थीं। परमार ने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की थी और एवरेस्ट फतेह का श्रेय कमलनाथ को दिया था। इसके अगले दिन मध्य प्रदेश सरकार ने पत्र जारी कर परमार को ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया।

ट्विटर पोस्ट

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जारी किया गया पत्र