Page Loader
मध्य प्रदेश: बैतूल में मतदान कराकर लौट रही बस में लगी भीषण आग, रखे थे EVM-VVPAT 
मध्य प्रदेश में मतदान से लौट रही बस में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर: पीएक्सहेअर)

मध्य प्रदेश: बैतूल में मतदान कराकर लौट रही बस में लगी भीषण आग, रखे थे EVM-VVPAT 

लेखन गजेंद्र
May 08, 2024
09:52 am

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान कराकर लौट रही बस में अचानक आग लग गई। बस 6 पोलिंग बूथ से कर्मचारियों को लेकर बैतूल के जिला मुख्यालय आ रही थी। हादसे के समय बस में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT भी रखे हुए थे। फिलहाल बस में सवार सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई।

हादसा

चुनाव कर्मियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई

NDTV के मुताबिक, साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच अचानक बस में आग लगी तो चालक और चुनाव कर्मी सतर्क हो गए। आग पूरी तरह बस को अपनी चपेट में लेती, उससे पहले उन्होंने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस पूरी तरह आग से घिरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव मशीनों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। आग बुझाने मुलताई और आठनेर से दमकल वाहन पहुंचे थे।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद धूं-धूं कर जलती बस