
धर्मेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम में हफ्ते में दूसरा हादसा, दीवार गिरने से महिला की मौत
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के गढ़ा परिसर में मंगलवार को एक और हादसा हो गया। यहां धर्मशाला की दीवार गिरने से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। मृतक की पहचान अनीता देवी के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की निवासी हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
हादसा
सोते समय गिरी दीवार, महिला ने कल ली थी दीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीता अपनी बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ धर्मेंद्र शास्त्री से दीक्षा लेने आई हुई थीं। उन्होंने सोमवार को रात 10 बजे शास्त्री से दीक्षा ली थी और उसके बाद धर्मशाला में सोने चली गईं। मंगलवार तड़के चार बजे अचानक धर्मशाला की दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिससे वहां सो रहे 12 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे में घायल अनीता ने दम तोड़ दिया। यहां 100 रुपये में एक बिस्तर मिला था।
जांच
3 जुलाई को टीन शेड गिरने से व्यक्ति की हुई थी मौत
शुक्रवार 4 जुलाई को पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से एक दिन पहले 3 जुलाई को सुबह आरती के समय लोग गढ़ा परिसर में एकत्रित थे, तभी बारिश होने लगी। श्रद्धालु पानी से बचने के लिए टीनशेड के नीचे भाग, तभी लोहे का एंगल भरभराकर गिर गया। हादसे में अयोध्या निवासी श्यामलाल कौशल (50) की लोहे के नीचे आने से मौत हो गई। घटना से एक दिन पहले कौशल अपने परिवार के 6 लोगों के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे।