Page Loader
मध्य प्रदेश: प्रेमी के शादी से इनकार करने पर आदिवासी युवती ने होटल में आत्महत्या की 
मध्य प्रदेश में आदिवासी युवती ने फांसी लगाई

मध्य प्रदेश: प्रेमी के शादी से इनकार करने पर आदिवासी युवती ने होटल में आत्महत्या की 

लेखन गजेंद्र
Apr 30, 2024
11:27 am

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के धार में एक आदिवासी युवती ने प्रेमी के शादी से मना करने के बाद होटल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवती और युवक दोनों साथ में होटल आए थे। जब युवक कुछ देर के लिए कमरे से बाहर गया तो युवती ने मौका पाकर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में लिया है।

आत्महत्या

क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे के मुताबिक, आरोपी युवक जुनैद और युवती कॉलेज से ही रिलेशनशिप में थे। दोनों अक्सर समय बिताने के लिए होटल आते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों ने 28 अप्रैल को धार के होटल में चेक-इन किया था। इसके बाद जुनैद किसी काम से बाहर चला गया। इसी बीच युवती ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जुनैद वापस आया तो युवती ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर उसने होटल स्टाफ और पुलिस को सूचना दी।

जांच

जुनैद ने आदिवासी बताकर शादी करने से इनकार किया- पुलिस

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो युवती का शव पंखे से लटका पाया। पुलिस ने बताया कि जुनैद 5 साल से युवती के साथ रिश्ते में था। इस बीच उनके संबंध भी बने। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच मोबाइल मैसेज पर हुई बातचीत से पता चला कि युवती शादी के लिए कह रही थी, जबकि जुनैद ने आदिवासी होने के कारण शादी से इनकार किया था, जिससे युवती को धक्का लगा और आत्महत्या की।

जानकारी

यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।