मध्य प्रदेश: दतिया में 400 साल पुरानी दीवार गिरी, परिवार के 7 लोगों की दबकर मौत
मध्य प्रदेश के दतिया में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां के राजगढ़ किले की 400 साल पुरानी दीवार भारी बारिश के कारण भरा-भराकर गिर पड़ी, जिसमें दबकर 7 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। घटना की जानकारी होने पर बचाव दल मौके पर पहुंच गया, जिसने 7 घंटे तक अभियान चलाया। मलबे से 2 लोगों को जिंदा निकाला गया है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सुबह तड़के हुए हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। गुरुवार तड़के 3 बजे तेज आवाज आई, घर से बाहर निकलकर देखा तो दीवार गिरी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि किसी तरह 2 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।