
मध्य प्रदेश: ट्रक चालक की औकात पूछने वाले शाजापुर जिलाधिकारी से मुख्यमंत्री खफा, पद से हटाया
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश में बैठक के दौरान ट्रक चालक से उनकी औकात पूछने वाले शाजापुर के जिलाधिकारी किशोर कन्याल को हटा दिया गया है।
आजतक के मुताबिक, प्रदेश सरकार ने किशोर कन्याल की जगह नरसिंहपुर के कलेक्टर ऋजु बाफना को शाजापुर का नया जिलाधिकारी बनाया है।
वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने माफी मांगी थी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि 250 ट्रक चालकों की बैठक में लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया था, जिससे यह शब्द निकले।
नाराजगी
मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- ऐसी भाषा स्वीकार नहीं, मैं भी मजदूर का बेटा
रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों की है और सबके काम का सम्मान होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह खुद एक मजदूर परिवार के बेटे हैं और ऐसी भाषा बोलना बिल्कुल भी सही नहीं है।
उन्होंने अधिकारियों को भाषा और व्यवहार पर ध्यान रखने को कहा।
घटना
क्या है पूरा विवाद?
नए हिट-एंड-रन कानून को लेकर देशभर में चालकों की हड़ताल चल रही है। इसी को लेकर शाजापुर जिलाधिकारी ने 250 ट्रक चालकों की बैठक बुलाई थी।
बैठक के दौरान ट्रक चालकों की अधिकारियों से काफी बहस हुई। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें जिलाधिकारी कन्याल एक चालक से कहते दिख रहे हैं, "क्या बोल रहे हो तुम, समझ में रखो। क्या औकात है तुम्हारी।"
इस पर लोग काफी नाराज हुए।
ट्विटर पोस्ट
ये वीडियो हुआ था वायरल
"क्या औकात क्या है तुम्हारी?"
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) January 2, 2024
गाड़ी चालकों की हड़ताल के मद्देनजर शाजापुर ज़िले के DM किशोर कन्याल ने उनके साथ बैठक की।
गुस्से में डीएम साहब बोल पड़े: "औकात क्या है तुम्हारी?"
जवाब आया: "यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं।"https://t.co/Hueg17aS6R pic.twitter.com/H3BxO6twj1