Page Loader
मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में घर के पास से युवती को खींच ले गया तेंदुआ, मौत
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तेंदुआ युवती को खींच ले गया (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में घर के पास से युवती को खींच ले गया तेंदुआ, मौत

लेखन गजेंद्र
Oct 11, 2023
06:03 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक तेंदुए ने युवती का शिकार कर लिया। झमझिरी गांव में मंगलवार रात को तेंदुआ युवती को उसके घर के पास से खींचकर खेत की ओर ले गया। नई दुनिया के मुताबिक, छिंदी रेंज के अंतर्गत आने वाले हर्रई ब्लॉक की दामखोह पंचायत के गांव में रहने वाली 23 वर्षीय युवती रजनी भलावी का शव बुधवार सुबह मक्के के खेत में मिला। युवती की मौत की सूचना मिलते ही गांव में दहशत का माहौल है।

हमला

घर के बाहर किसी काम से निकली थी युवती

रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवती रजनी मंगलवार रात 12ः00 बजे किसी काम से घर के बाहर निकली थी। तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसके घसीटकर खेत की ओर ले गया। गांव वालों की सूचना के बाद वन विभाग और स्थानीय बटकखापा की टीम ने इलाके में छानबीन की तो युवती का शव मक्के के खेत में मिला। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि युवती का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है।

जांच

कपड़ों से हुई युवती की पहचान

वन विभाग की टीम ने कपड़ों से युवती के शव की पहचान की। इलाके के लोगों से सतर्क रहने और घर के बाहर प्रकाश रखने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ काफी समय से इलाके में घूम रहा था। गांव वालों ने कई बार उसकी हलचल खेतों में देखी थी। इलाके में कई दिनों से तेंदुए का खौफ था। बता दें, छिंदवाड़ा में तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग अगस्त से कोशिश कर रही है।