Page Loader
मध्य प्रदेश: छतरपुर कोतवाली में पथराव के 30 आरोपियों का पुलिस ने निकाला बाजार में जुलूस
मध्य प्रदेश के छतरपुर में पथराव के आरोपियों का जुलूस निकाला गया (फाइल तस्वीर: एक्स/@sanjoychakra)

मध्य प्रदेश: छतरपुर कोतवाली में पथराव के 30 आरोपियों का पुलिस ने निकाला बाजार में जुलूस

लेखन गजेंद्र
Aug 23, 2024
05:28 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कोतवाली पर पथराव करने के आरोपियों का पुलिस ने बीच बाजार में जुलूस निकाला और उनसे "अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है" के नारे लगवाए। पुलिस ने 21 अगस्त की घटना को लेकर अब तक 46 लोगों के खिलाफ नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने अभी जिन 30 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनको कोतवाली से कोर्ट तक पैदल जुलूस की शक्ल में ले जाया गया।

मामला

क्या है मामला?

महाराष्ट्र में नासिक के शाह पंचाले गांव में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान संत रामगिरी महाराज ने इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके खिलाफ पूरे देश का मुस्लिम समुदाय नाराज है। छतरपुर में इसको लेकर प्रदर्शन किया गया, जो हिंसा में बदल गया। इस दौरान कोतवाली पर हुए पथराव में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए। पुलिस ने हिंसा के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली की आलीशान कोठी गिरा दी है। हाजी परिवार संग फरार है।

ट्विटर पोस्ट

पुलिस ने निकाली आरोपियों की परेड