मध्य प्रदेश: किशोर ने बहन की दुष्कर्म के बाद की हत्या, मां ने ऐसे की मदद
मध्य प्रदेश के रीवा में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के 2 महीने पुराने एक मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि 9 वर्षीय बालिका के साथ उसके 13 वर्षीय भाई ने मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म देखने के बाद दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। किशोर की मां और 2 बहनों ने अपराध छिपाने में मदद की थी। पुलिस ने अब चारों को हिरासत में ले लिया है।
क्या है दुष्कर्म और हत्या का मामला?
24 अप्रैल को मध्य प्रदेश पुलिस को सूचना मिली कि रीवा जिले में एक घर के आंगन में एक नाबालिग बालिका का शव पड़ा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और हत्या से जुड़े सबूत मिले, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों सहित 50-60 लोगों से गहन पूछताछ की थी। सख्ती से पूछताछ करने के बाद मृतका की मां और बहनों ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया।
आरोपी ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
रीवा पुलिस अधीक्षक (SP) विवेक सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि 23 अप्रैल की रात को आरोपी अपनी बहन के साथ एक ही बिस्तर पर सो रहा था। उस दौरान उसने मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म देखी और उसके बाद बहन से दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि बहन के पिता को इसके बारे में बताने की कहने पर आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी मां को जगाकर पूरी घटना बता दी।
मां और बहनों ने की अपराध छिपाने में मदद- SP
SP सिंह ने बताया कि आरोपी के मां को घटना की जानकारी देने के बाद भी नाबालिग जिंदा थी। इसके बाद आरोपी ने फिर से गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी की मां ने अपनी 17-18 वर्षीय 2 बेटियों के साथ मिलकर बेटे को बचाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए बिस्तर का स्थान बदल दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी और अज्ञात लोगों पर आरोप लगा दिया।