Page Loader
भोपाल: स्कूल में नमाज का वीडियो सामने आने के बाद हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी
भोपाल के स्कूल में नमाज पढ़ने की घटना के बाद दक्षिणपंथी संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ कराने की धमकी दी (तस्वीर: pexels)

भोपाल: स्कूल में नमाज का वीडियो सामने आने के बाद हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी

लेखन गजेंद्र
Mar 03, 2023
12:22 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रशीदिया स्कूल में शिक्षक द्वारा कथित तौर पर नमाज पढ़ने से नाराज दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने स्कूलों में हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी दी है। शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। तिवारी ने कहा कि अगर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो मंच की ओर से भोपाल के सभी स्कूलों में हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा।

विवाद

क्या है मामला?

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जहांगीराबाद स्थित मॉडल CM राइज रशीदिया स्कूल की कक्षा के अंदर महिला शिक्षक नमाज अदा करते दिखी। स्कूल के प्रधानाचार्य केडी श्रीवास्तव ने दावा किया कि उन्हें कथित घटना के बारे में पता था और संबंधित शिक्षक को नोटिस दिया गया था। श्रीवास्तव ने छात्रों के भी नमाज पढ़वाने के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में किसी धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं है।

ट्विटर पोस्ट

स्कूल में नमाज का वायरल वीडियो