
भोपाल: BHEL परिसर में 1,000 से अधिक पेड़ों वाली हरित पट्टी में भीषण आग लगी
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के वाणिज्यिक क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को भीषण आग लग गई।
आग गेट नंबर 9 और पीछे बनी हरित पट्टी पर लगी थी, यहां 1,000 से अधिक पेड़ लगे हुए हैं। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग को जानकारी दी।
मौके पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) बचाव कार्य में मदद कर रही है। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिली है।
आग
कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुआं, आग बुझाना बनी चुनौती
आग लगने के बाद के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें कई किलोमीटर दूर तक आग का धुआं उठता दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि सीमित उपकरण और मुश्किल पहुंच की वजह से आग बुझाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
दमकल के वाहनों को अंदर तक पहुंचाने के लिए जेसीबी लगाई गई है। मौके से BHEL कर्मचारियों को निकाल दिया गया। हताहतों की जानकारी सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
BHEL परिसर में लगी आग
Fire in public sector major BHEL's campus in Madhya Pradesh capital Bhopal. Fire fighters at work. More details awaited. @NewIndianXpress @TheMornStandard @santwana99 @jayanthjacob pic.twitter.com/nk4NcwZRjo
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) April 24, 2025
ट्विटर पोस्ट
कई किलोमीटर दूर तक दिख रही आग
#Bhopal भेल (BHEL) एरिया में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिख रहा भयानक धुंआ। pic.twitter.com/OzlDz30xF6
— Vijay Pratap Singh Baghel (@vijaypsbaghel) April 24, 2025