Page Loader
मध्य प्रदेश: भिंड में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े पिकअप वैन से आकर भिड़ा डंपर, 5 मौत
मध्य प्रदेश के भिंड में पिकअप वैन से भिड़ा डंपर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश: भिंड में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े पिकअप वैन से आकर भिड़ा डंपर, 5 मौत

लेखन गजेंद्र
Feb 18, 2025
10:24 am

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के भिंड में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-719) पर खड़े पिकअप वैन में तेज रफ्तार डंपर भिड़ गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 8 अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसा ग्वालियर-इटावा राजमार्ग पर जवाहरपुरा गांव के पास सुबह 5 बजे हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप वाहन 50 मीटर तक घिसटते चला गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

हादसा

शादी से लौट रहे थे लोग

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जवाहरपुरा निवासी राकेश बंसल के बेटे की शादी थी, जिसमें भवानीपुर से रिश्तेदार आए थे। वे सभी शादी निपटाकर सुबह पिकअप वैन में घर जाने के लिए बैठ रहे थे, तभी इटावा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि डंपर चालक को झपकी आ गई, जिससे उसका वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े पिकअप से टकरा गया। मृतकों में दंपति भी शामिल हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद मौके पर जमा लोग