
मध्य प्रदेश: बैतूल में आदिवासी युवक को छत से उल्टा लटकाया, नंगा करके बेल्ट-डंडे से पीटा
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के बैतूल में 2 दिन पहले आदिवासी युवक से मारपीट के बाद ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक आदिवासी युवक को छत से उल्टा लटकाकर पीटा गया।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, घटना करीब 3 महीने पुरानी है, जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।
वीडियो में 5 से 6 लोग मिलकर एक युवक को पूरी तरह से नंगा करके छत से उल्टा लटकाकर बेल्ट और डंडे से पीटते दिख रहे हैं।
उत्पीड़न
डर की वजह से चुप रहा पीड़ित युवक
रिपोर्ट के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के बासपानी निवासी आशीष परते को 15 नवंबर, 2023 को कुछ लोग उसके घर से उठा लाए और उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की।
3 महीने तक आशीष डर से चुप रहा, लेकिन मंगलवार को जब यह वीडियो वायरल हुआ तो परिजन और समुदाय के लोगों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई।
आशीष ने बताया कि आरोपी उसे लेनदेन के मामले में धोखे से घर से लाए थे। सभी आरोपी बदमाश बताए जाते हैं।
जानकारी
2 दिन पहले भी आदिवासी युवक को पीटा गया था
2 दिन पहले भी बैतूल जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें कुछ लोग एक आदिवासी युवक को मारपीट और गाली देते दिख रहे हैं। पीड़ित युवक के चेहरे पर खून दिखाई दे रहा था। उसे मुर्गा भी बनाया गया।
ट्विटर पोस्ट
घटना का वीडियो (सावधान- दृश्य विचलित कर सकते हैं)
मध्यप्रदेश के बैतूल में सामंती सोच के गुंडों ने आदिवासी युवक को बंधक बनाकर कमरे में बंद किया। छत से उल्टा लटकाया। बेल्ट-डंडों से जमकर निर्ममता के साथ पीटा। यह क्रूरतापूर्ण हमला असहनीय है। मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी, इन असमाजिक तत्वों के विरूद्ध शीघ्र कठोर कार्यवाही करें। pic.twitter.com/tvnDzI1hWI
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) February 14, 2024