
मध्य प्रदेश: सतना में 50 गायों को उफनाती नदी में फेंका गया, 20 की मौत
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कई गाय उफनाती नदी में तैरती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इनको नदी में फेंका गया है।
घटना नागोद पुलिस थाना क्षेत्र की है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि करीब 50 गायों को नदी में फेंका गया था, जिनमें से 20 गायों की मौत हो गई है।
पुलिस गायों की सही संख्या की जानकारी जुटा रही है।
घटना
4 के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि मंगलवार शाम को बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे सतना नदी में कुछ लोगों ने गायों को फेंका था, जिसका वीडियो सामने आया था।
जांच के लिए एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद बीटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के खिलाफ मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो आया सामने
Satna: गायों और गोवंशों से क्रूरता...पीट-पीटकर जबरन उफनती नदी में धकेला, देखें Video#Cow #cruelty #Video #Satna #Crime #MadhyaPradesh #MPNews | @satna_sp @DGP_MP @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/mNHPdZmBvk
— INH 24X7 (@inhnewsindia) August 28, 2024