गंगा विलास क्रूज उद्घाटन के तीसरे ही दिन बिहार में फंसा
पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया गंगा विलास क्रूज उद्घाटन के तीसरे ही दिन बिहार के छपरा में उथले पानी के कारण फंस गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उथले पानी के कारण इसे चिरांद सारण तट पर लाने में मुश्किल हुई। क्रूज को पर्यटकों को छपरा जिले के डोरीगंज क्षेत्र में स्थित पुरातात्विक स्थल चिरांद सारण तक ले जाना था। यहां स्पूतनुमा आकृतियों में हिंदू, मुस्लिम और बौद्ध प्रभाव दिखता है।
50 दिन में यात्रा को पूरी करेगा क्रूज
राज्य आपदा बचाव दल (SDRF) की टीम छोटी नाव से पर्यटकों को सारण तक ले गई। भारत में निर्मित गंगा क्रूज की यात्रा 10 जनवरी को वाराणसी से शुरू होकर 1 मार्च को असम के डिब्रूगढ़ जिले में बोगीबील पर खत्म होगी। क्रूज गाजीपुर, पटना और कोलकाता होते हुए 9 फरवरी को बांग्लादेश के ढाका और 1 मार्च को असम पहुंचेगा। इस क्रूज में 80 यात्री सफर कर सकेंगे, जो 27 नदियां और 50 से ज्यादा पर्यटन स्थल देख सकेंगे।