
लखनऊ: बिजली दफ्तर में अधिकारी ने लागू किया तालिबानी आदेश, हाफ पैंट पहनकर आने पर मनाही
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक उपभोक्ता बिजली विभाग के अधिकारी के तालिबानी आदेश पर अपना दर्द बता रहा है।
वीडियो मुंशीपुलिया के बिजली दफ्तर का बताया जा रहा है। आरोप है कि यहां के अधीक्षण अभियंता जय सिंह ने कथित ड्रेस कोड लागू किया है, जिसके कारण कई लोग दफ्तर में प्रवेश नहीं कर पा रहे।
उनके आदेश पर गार्ड किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रहे।
आदेश
वीडियो में क्या है?
वीडियो बनाते हुए उपभोक्ता ने बताया, "हम बिजली विभाग में भुगतान करके पत्र लेने आए हैं, लेकिन ये बोल रहे हैं कि आप लोग हाफ पैंट में अंदर नहीं जा सकते। गार्ड अमित कुमार सिंह बोल रहे हैं हाफ पैंट में नहीं जा सकते। अक्षीक्षण साहब बोले हैं, ये बता रहे हैं।"
वीडियो में एक युवक हाफ पैंट में अपने बच्चे के साथ दिख रहे हैं। उपभोक्ताओं ने जिद की कि वह अधिकारी से मिलकर जाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
लखनऊ में हाफ पैंट वालों को बिजली दफ्तर में घुसने की मनाही
अधि०अभि० जय सिंह,मुंशी पुलिया ने कार्यालय में उपभोक्ताओं के लिए लागू किया ड्रेस कोड।
— Vivek Sharma (@Lko_VivekSharma) October 12, 2023
मुंशी पुलिया डिवीजन कार्यालय में अब हाफ टी शर्ट और हाफ पैन्ट पहने उपभोक्ताओं की नहीं होगी एंट्री।गार्ड को दिया"सख्ती"करने का आदेश
पीड़ित उपभोक्ता-8882614762@aksharmaBharat @UPPCLLKO @mvvnllkocis pic.twitter.com/nXc9vZFoOU