उत्तर प्रदेश: स्पोर्ट्स बाइक न मिलने पर दिया तीन तलाक, सास की सदमे से मौत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पति द्वारा फोन पर तीन तलाक दिये जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, दहेज में स्पोर्ट्स बाइक न मिलने पर व्यक्ति ने पत्नी को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। इस सदमे में महिला की मां की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमीनाबाद के चिकमंडी निवासी महिला की शादी 2021 में लहरपुर सीतापुर के मोहम्मद यूनुस से हुई थी।
महिला का आरोप- दहेज के लिए रोज पीटता था पति
महिला ने पुलिस को बताया कि निकाह के समय आरोपी ने स्पोर्ट्स बाइक मांगी थी, जिसकी मांग वह शादी के बाद भी करता रहा। परिवार ने असमर्थता जाहिर की तो दो लाख रुपये नकद मांगे, लेकिन जब वह भी नहीं मिले तो उसने रोज महिला को पीटना शुरू कर दिया और मायके छोड़ आया। महिला के मुताबिक, दहेज की मांग से मां को गहरा सदमा लगा और उनकी मौत हो गई, फिर यूनुस ने फोन पर तीन तलाक दे दिया।