होली से पहले लगा झटका, घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी
क्या है खबर?
होली के त्योहार से पहले सरकार ने आम जनता को बड़ा झटका दिया है। घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी 350.50 रुपये का बड़ा इजाफा किया गया है।
रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी होने से उपभोक्ताओं की जेब में काफी असर पड़ेगा।
बता दें कि 6 जुलाई, 2022 के बाद से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए थे।
कीमत
घरेलू LPG सिलेंडर के लिए कितनी चुकानी होगी कीमत?
नए रेट के अनुसार, 1 मार्च से 14.2 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर अब दिल्ली में 1,053 रुपये की जगह 1,103 रुपये में मिलेगा, जबकि मुंबई में उपभोक्ताओं को अब घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 1,052.50 रुपये की जगह 1,102.5 रुपये चुकाने होंगे।
इसी तरह कोलकाता में घरेलू LPG सिलेंडर 1,079 की जगह अब 1,129 रुपये में मिलेगा, जबकि चेन्नई में सिलेंडर अब 1,068.50 रुपये की जगह आज से 1,118.50 रुपये का मिलेगा।
कीमत
कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए कितनी चुकानी होगी कीमत?
नए रेट के अनुसार, 1 मार्च से दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के लिए 1,769 रुपये की जगह अब 2,119.50 रुपये चुकाने होंगे, वहीं कोलकाता में पहले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,870 रुपये थी। अब इसके लिए 2,221.50 रुपये का भुगतान करना होगा।
इसके साथ ही मुंबई में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर कीमत 1,721 से बढ़कर अब 2,071.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में 1,917 रुपये का मिलने वाला सिलेंडर अब 2,268 रुपये में मिलेगा।
कांग्रेस
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी होली का गिफ्ट- कांग्रेस
कांग्रेस ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा, 'मोदी सरकार ने होली का गिफ्ट दिया। LPG सिलेंडर पर 50 रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडर पर 350 रुपये ज्यादा वसूले जाएंगे। जब LPG सिलेंडर का दाम 400 रुपए से कम था तब स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठ गई थीं। आज सिलेंडर का दाम 1,100 रुपए से ज्यादा हो गया, क्या आज भी सड़क पर उतरेंगी?'
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने भी किया ट्वीट
🔺घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 1, 2023
🔺कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महँगा
जनता पूछ रही है —
अब कैसे बनेंगे होली के पकवान,
कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ?
मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान ! #LPGPriceHike
विपक्ष
घरेलू गैस में बढ़ोतरी पर अखिलेश यादव ने भी किया ट्वीट
रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा, 'भाजपा घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाकर खाने पर अप्रत्यक्ष कर लगा रही है। कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से हर तरह का उत्पादन महंगा होगा, लागत बढ़ेगी तो उत्पादों के दाम भी बढ़ेंगे। जो नौकरीपेशा बच्चे बाहर से मंगाए टिफिन और खाने पर निर्भर करते हैं, ये उनकी जेब पर भी डाका है।'