लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान गुरुवार या शुक्रवार को संभव- सूत्र
लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी बचे हैं और अगले सप्ताह इसके कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी अगले सप्ताह सोमवार से बुधवार तक जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और उसके बाद गुरुवार या शुक्रवार को देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर का दौरा खत्म होने के बाद आयोग किसी भी दिन तारीखों की घोषणा कर सकता है।
जम्मू-कश्मीर का दौरा क्यों?
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया था। इसके बाद सरकार ने आयोग से जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कराने की संभावनाएं खंगालने के बारे में पूछा था। इसी सिलसिले में आयोग केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करेगा। बता दें, जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे। 2019 में राज्य को 2 हिस्सों में बांटते हुए केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था।
तारीखों के ऐलान के साथ ही लागू हो जाएगी आचार संहिता
चुनाव की तारीखें घोषित होते ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसे देखते हुए सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए कई वादे कर रही हैं, वहीं सरकार की तरफ से एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है। दूसरी तरफ राजनीतिक मोर्चे पर भी पार्टियां सत्ता में आने के लिए एक-दूसरे के साथ गठजोड़ करने में जुटी हुई हैं। हाल में भाजपा ने TDP के साथ गठबंधन किया है।