Page Loader
दिल्ली: ओवैसी के बंगले पर उपद्रवियों ने फेंकी स्याही, लोकसभा अध्यक्ष ने पुलिस को तलब किया
असुद्दीन ओवैसी के बंगले पर स्याही फेंकने के मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ने पुलिस को तलब किया (तस्वीर: एक्स/ @Ashwini_Sahaya)

दिल्ली: ओवैसी के बंगले पर उपद्रवियों ने फेंकी स्याही, लोकसभा अध्यक्ष ने पुलिस को तलब किया

लेखन गजेंद्र
Jun 28, 2024
03:17 pm

क्या है खबर?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बंगले पर उपद्रवियों के उत्पात को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताई है। इंडिया टीवी के मुताबिक, बिरला ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस भेजकर तलब किया, क्योंकि घटना उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में हुई है और ओवैसी का बंगला पुलिस मुख्यालय से थोड़ी दूर है। घटना के बाद ओवैसी ने बिरला से मुलाकात की थी। बिरला ने ओवैसी को कार्रवाई का भरोसा दिया।

घटना

गुरुवार रात 9 बजे पहुंचे से 6 से 7 लोग

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात 9 बजे के बाद की है। करीब 6 से 7 युवा मध्य दिल्ली में 34 अशोक रोड स्थित ओवैसी के सरकारी बंगले पर पहुंचे थे। उन्होंने न केवल बंगले के गेट और दीवार पर ओवैसी के खिलाफ पोस्टर चिपकाए बल्कि उनके नाम पट्टी पर काली स्याही पोत दी। घटना के बाद उपद्रवियों ने वीडियो बनाकर ओवैसी की संंसद सदस्यता रद्द करने की मांग की और "जय श्रीराम" के नारे लगाए।

ट्विटर पोस्ट

उपद्रवियों का वीडियो आया सामने 

जानकारी

ओवैसी के बंगले पर क्यों पहुंचे युवा?

संसद में 18वीं लोकसभा का सत्र शुरू होने के बाद शपथ ग्रहण के दौरान ओवैसी ने संविधान की शपथ लेने के बाद "जय फिलिस्तीन" का नारा लगाया, लेकिन "जय हिंद" नहीं कहा। इसको लेकर उनकी आलोचना हो रही है और विवाद खड़ा हो गया है।