नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को नहीं मिलेगी शराब, जानिए कहां-कहां रहेगी पाबंदी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर 22 जनवरी को पूरे राज्य में शराब बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इस दिन को 'ड्राई डे' घोषित किया गया है। इसी के तहत सोमवार को गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 22 जनवरी को शराब बिक्री पर रोक लगाई। जिले में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों के अलावा सेना की कैंटीन में भी शराब नहीं मिलेगी।
योगी आदित्यनाथ ने किया था आह्वान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कारण 22 जनवरी को राज्य में सभी शराब की दुकानों को बंद करने का आह्वान किया था। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा को 'राष्ट्रीय त्योहार' बताया था। इसके बाद आबकारी आयुक्त की ओर से मामले को लेकर सभी जिलाधिकारियों को 11 जनवरी को आदेश जारी किया गया। इसी के तहत तमाम जिलों में प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया जा रहा है।
और किन-किन प्रदेशों में बंद रहेगी शराब की बिक्री?
22 जनवरी को शराब की बिक्री पर रोक केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि अन्य कई राज्यों में रहेगी। इनमें अधिकतर वे राज्य शामिल हैं, जहां भाजपा की सरकार है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया है। इसके अलावा राजस्थान, असम, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड की सरकारों ने भी शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।