Page Loader
गाजियाबाद: घर में लगा LED टीवी फटने से युवक की मौत, 3 अन्य घायल
गाजियाबाद में LED टीवी फटने से युवक की मौत

गाजियाबाद: घर में लगा LED टीवी फटने से युवक की मौत, 3 अन्य घायल

Oct 05, 2022
12:49 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में LED टीवी फटने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि उसकी मां, भाभी और दोस्त को चोटें आई हैं। धमाके के वक्त ये सभी लोग एक कमरे में मौजूद थे और टीवी देख रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह धमाका इतना जोरदार था कि कंक्रीट से बना स्लैब टूट गया और दीवार में एक बड़ा छेद हो गया। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी भी सहम गए।

हादसा

मृतक किशोर को आईं गंभीर चोटें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक किशोर का नाम ओमेंद्र था और उसे टीवी फटने के बाद गंभीर चोटें आई थीं। धमाके के बाद कई नुकीली चीजें उसके चेहरे, गर्दन और छाती पर आकर लगी थीं। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। धमाके में घायल बाकी लोगों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बयान

"धमाके से पूरा घर हिल गया"

ओमेंद्र के परिवार की सदस्या मोनिका ने बताया कि धमाके के समय वह दूसरे कमरे में थीं। उन्होंने कहा कि धमाका इतना जोरदार था कि पूरा घर हिल गया था और दीवार का एक हिस्सा टूटकर गिर पड़ा। पड़ोसियों ने बताया कि बहुत जोरदार धमाका हुआ और उन्हें लगा कि सिलेंडर फटा है। सब लोग तुरंत भागकर बाहर आए तो देखा कि टूटी हुई दीवार वाले कमरे से धुआं उठ रहा है।

जानकारी

पुलिस ने क्या बताया?

घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए गाजियाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में दो लड़कों और दो महिलाओं समेत चार लोगों को चोटें आई थीं। दुर्भाग्यवश इनमें से एक लड़के की मौत हो गई है। शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि दीवार पर लगे LED टीवी में धमाका हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं से मामले की जांच में जुटी है और घर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

जांच

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

धमाका होने के बाद पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच की। हालांकि, उसे मौके से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। कमरे में टीवी फटा पाया गया और वहां रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा है। माना जा रहा है कि टीवी अच्छी क्वालिटी का नहीं था और तेज वोल्टेज आने पर उसमें धमाका हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में वोल्टेज अकसर ऊपर-नीचे होता रहता है।