लेबनान को लेकर भारतीय दूतावास का अलर्ट जारी, यात्रा न करने और देश छोड़ने की सलाह
इजरायल और लेबनान के बीच छिड़ी जंग को देखते हुए बेरूत स्तिथ भारतीय दूतावास ने एक परामर्श नोटिस जारी कर लोगों के लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी है। दूतावास ने नोटिस में बताया, "1 अगस्त 2024 को जारी की गई सलाह के अनुसार तथा क्षेत्र में हाल के घटनाक्रमों और तनाव के मद्देनजर, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है।"
देश छोड़ने की सलाह दी गई
दूतावास ने लेबनान में रह रहे भारतीयों को देश छोड़ने की सलाह देते हुए संपर्क में बने रहने को कहा है। दूतावास ने कहा, "लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को भी लेबनान छोड़ने की सख्त सलाह दी जाती है। जो लोग किसी भी कारण से वहां रह जाते हैं, उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और बेरूत में भारतीय दूतावास से cons.beirut@mea.gov.in या +96176860128 से संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।"
लेबनान और इजरायल के बीच संघर्ष बढ़ा
मध्य पूर्व देश लेबनान और इजरायल के बीच संघर्ष तब शुरू हुआ, जब अक्टूबर 2023 में फिलिस्तीन के सशस्र समूह हमास ने इजरायल पर अचानक हमला कर सैंकड़ों लोगों को बंधक बनाया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा और राफा पर हवाई हमला कर हजारों लोगों की जान ली। लेबनान में ईरान समर्थित सशस्र समूह हिजबुल्लाह का कहना है कि वह फिलिस्तीनियों की रक्षा कर रहा है। इजरायल के हालिया सैन्य हमले में लेबनान में 558 लोग मारे गए हैं।