
उत्तराखंड: केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड के पास भयंकर भूस्खलन, कई लोगों के दबे होने की आशंका
क्या है खबर?
उत्तराखंड में बारिश के कारण केदारनाथ के मार्ग पर गौरीकुंड के पास भयंकर भूस्खलन होने की खबर है। इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
HT के मुताबिक, रूद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन की चपेट में कई दुकानें भी आई हैं। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम मौके पर राहत और बचाव अभियान चला रही है।
आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है।
हादसा
भूस्खलन में 3 दुकानें हुईं नष्ट
रूद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा ने बताया कि गुरुवार रात मूसलाधार बारिश की वजह से गौरीकुंड चौकी पुल के पास भूस्खलन से 3 दुकानें नष्ट हुई हैं। उन्होंने बताया कि घटना के समय वहां 10 से 12 लोग मौजूद थे, जो लापता हैं। उनकी तलाश के लिए ऑपरेशन जारी है।
बता दें, केदारनाथ मंदिर जाते समय गौरीकुंड श्रद्धालुओं का आधार शिविर है। साथ ही यह एक तीर्थ स्थल भी है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश जारी है।
ट्विटर पोस्ट
गौरीकुंड में हादसे के बाद दृश्य
केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में भारी बारिश से हादसा .. दो दुकानें बहीं 10 लोग लापता... pic.twitter.com/hUkashRZSH
— atulsati joshimath (@atulsati1) August 4, 2023