
जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद यावद को ED का समन, कल बुलाया
क्या है खबर?
जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया।
केंद्रीय एजेंसी ने लालू यादव के साथ उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव को भी तलब किया है।
एजेंसी ने राबड़ी देवी और तेज प्रताप को मंगलवार को और लालू यादव को बुधवार को पटना के जोनल ऑफिस में बुलाया है।
जमानत
पिछले साल मिल चुकी है जमानत
पिछले साल अक्टूबर में लालू यादव, तेजस्वी और तेज समेत 9 लोगों को ED की ओर से दायर मुकदमे में जमानत मिल चुकी है।
कोर्ट ने कहा था कि उन्हें बिना गिरफ्तार किए आरोपपत्र दाखिल किया गया है, ऐसे में सभी को एक लाख रुपये निजी मुचलके पर जमानत दी जाती है।
ED ने कुल 11 के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है, जिसमें 4 की मौत हो चुकी है। फरवरी में दिल्ली कोर्ट ने परिवार को तलब किया था।
विवाद
क्या है जमीन के बदले नौकरी का मामला?
जमीन के बदले नौकरी का मामला 2004 से 2009 का है, उस समय लालू यादव रेल मंत्री थे।
आरोप है कि मंत्री रहते हुए लालू ने पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर जोन में ग्रुप-डी की नौकरी देने के नाम पर लोगों से अपने परिवार और संबंधित एके इंफोसिस कंपनी के नाम पर जमीन कराई थी।
मामले में 2 आरोपपत्र दाखिल हुए, जिसमें दूसरी में पहली बार तेजस्वी यादव का नाम शामिल किया गया था। अब तेज का नाम भी शामिल है।