उत्तर प्रदेश: नाबालिग से रेप मामले में पिता समेत सात आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने ललितपुर की नाबालिग लड़की के साथ रेप के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए लोगों में पीड़िता का पिता, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। 11वीं कक्षा की छात्रा ने अपने पिता समेत 28 लोगों पर उसका रेप करने का आरोप लगाया था। आरोपियों में उसके रिश्तेदार और ग्रामीण भी शामिल हैं। आरोप है कि पिता इन लोगों के साथ अपनी बेटी का "कारोबार" करता था।
पीड़िता का बयान दर्ज
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने पीड़िता के पिता, समाजवादी पार्टी और बसपा के जिलाध्यक्षों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां ने अपने पति पर अपने 10 वर्षीय बच्चे का यौन उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया है।" पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है और मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान भी दर्ज हो गया है। खतरे को देखते हुए पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई गई है।
12 अक्टूबर को दर्ज हुआ था मामला
पीड़िता अपनी मां के साथ 12 अक्टूबर को ललितपुर थाने पहुंची थी, जहां उसने बताया कि पिछले पांच सालों में कई बार उसका गैंगरेप किया जा चुका है। उसने बताया कि जब वह छठी कक्षा में थी, तब उसके पिता ने जबरदस्ती अश्लील फिल्म दिखाकर उसका रेप किया था। पीड़िता ने कहा कि उसका पिता अन्य लोगों को भी बुलाता था और उसे इन लोगों के साथ यौन संबंध स्थापित करने को मजबूर करता था।
पीड़िता ने राजनेताओं पर भी लगाया रेप का आरोप
अपनी शिकायत में पीड़िता ने सपा के जिला अध्यक्ष तिलक यादव और उसके तीन छोटे भाईयों, बसपा जिला अध्यक्ष दीपक अहिरवार, बसपा जिला उपाध्यक्ष नीरज तिवारी और अपने कुछ अन्य परिजनों पर भी उसका रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से कहा कि उसके पिता ने उसे धमकाते हुए कहा था कि अगर उसने इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसकी मां को मार देगा।
मामले में 28 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, POCSO लगा
मामले पर बयान जारी करते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके पिता समेत अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354, 376D, 323, 328, 506 और 120B और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने FIR में तीन अज्ञात लोगों समेत कुल 28 आरोपियों का नाम लिखा है।
साक्ष्य जुटा रही है पुलिस
ललितपुर के पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने कहा कि पुलिस साक्ष्य और उन होटलों से CCTV फुटेज जुटा रही है, जहां पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हर नजरिये से जांच कर रही है।