उत्तर प्रदेश: कलयुगी बाप ने किया नाबालिग बेटी का रेप, अन्य लोगों से भी बनवाए संबंध
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक कलयुगी बाप के अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। बाप ने न केवल खुद बेटी का रेप किया, बल्कि उसे अन्य लोगों के साथ संबंध बनाने पर भी मजबूर किया। आरोप है कि वह इन लोगों के साथ अपनी बेटी का "कारोबार" करता था।
पीड़िता ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और अपने अन्य कुछ परिजनों पर भी रेप का आरोप लगाया है।
मामला
जब छठवीं में पढ़ती थी पीड़िता, तब किया था पिता ने पहली बार रेप
11वीं में पढ़ने वाली पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके पिता ने उसके साथ पहली बार तब रेप किया था जब वो छठवीं कक्षा में पढ़ती थी। इसके बाद से आरोपी पिता कई बार उसका रेप कर चुका है।
पीड़िता ने कहा कि उसका पिता अन्य लोगों को भी "कारोबार" के लिए बुलाता था और उसे इन लोगों के साथ यौन संबंध स्थापित करने को मजबूर करता था।
अन्य आरोपी
पीड़िता ने राजनेताओं पर भी लगाया रेप का आरोप
अपनी शिकायत में पीड़िता ने सपा के जिला अध्यक्ष तिलक यादव और उसके तीन छोटे भाईयों, बसपा जिला अध्यक्ष दीपक अहिरवार, बसपा जिला उपाध्यक्ष नीरज तिवारी और अपने कुछ अन्य परिजनों पर भी उसका रेप करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने पुलिस से कहा कि उसके पिता ने उसे धमकाते हुए कहा था कि अगर उसने इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसकी मां को मार देगा।
कार्रवाई
मामले में 28 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, POCSO लगा
मामले पर बयान जारी करते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके पिता समेत अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354, 376D, 323, 328, 506 और 120B और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने FIR में कुल 28 आरोपियों का नाम लिखा है।
बयान
पुलिस ने कहा- पीड़ित लड़की नाबालिग, जांच कर रहे
ललितपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) गिरिजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की नाबालिग है और उसका एक भाई भी है। उन्होंने कहा कि बयानों और सूचना की जांच की जा रही है।
ASP ने कहा, "लड़की का बयान दर्ज किया जा रहा है। उसका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। सभी नजरियों से जांच होगी क्योंकि मामला बेहद संवेदनशील है। जब नए सबूत सामने आएंगे तो हम अपनी जांच लगन से करेंगे।"