ललित मोदी को दो सप्ताह में दो बार हुआ कोविड, एयर एंबुलेंस से लाए गए लंदन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि उन्हें दो सप्ताह में दो बार इंफ्लुएंजा और निमोनिया के साथ कोविड हो चुका है। उन्होंने अपने दो डॉक्टरों और बेटे का धन्यवाद करते हुए लिखा कि वह एयर एंबुलेंस के माध्यम से लंदन वापस आ गए हैं, लेकिन अभी भी 24 घंटे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
अपने डॉक्टरों की जानकारी साझा की
मोदी ने डॉक्टरों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे दो रक्षकों के साथ। एक मैक्सिको के चिकित्सक हैं, जबकि दूसरे लंदन से मैक्सिको गए थे। मेरे पास वर्णन के लिए कोई शब्द नहीं हैं। अभी भी ठीक होने की जरूरत है। फिलहाल 24 घंटे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं।" उन्होंने अपने मित्र हरीश साल्वे को भी धन्यवाद कहा। बता दें कि ललित मोदी पिछले साल अभिनेत्री सुष्मिता सेन से अपने अफेयर को लेकर चर्चा में आए थे।