सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं बिजनेसमैन ललित मोदी, कहा- एक दिन होगी शादी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक और भगोड़े भारतीय व्यवसायी ललित मोदी की लोकप्रियता ग्लैमर की दुनिया में जगजाहिर है। मनोरंजन जगत के सेलेब्स के साथ उनकी नजदीकियां अक्सर देखने को मिलती थी। ललित ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि वह एक दिन शादी भी रचा सकते हैं। इन दोनों के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
ललित ने ट्विटर पर शेयर की सुष्मिता के साथ कई तस्वीरें
ललित ने ट्विटर पर सुष्मिता के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों के बीच नजदीकियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'परिवार के साथ मालदीव और सारडीनिया के ग्लोबल टूर से अभी वापस आया हूं, और मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन। आखिरकार जिंदगी की एक नई शुरुआत। ओवर द मून।' ललित के पोस्ट शेयर करने के बाद कई यूजर्स ने उन्हें बधाइयां भी दीं।
यहां देखिए ललित का ट्विटर पोस्ट
ललित ने शादी की खबरों का किया खंडन
ललित ने अपने पोस्ट में सुष्मिता को 'बेटर हॉफ' बताया, जिससे कई लोग कयास लगाने लगे कि इन दोनों ने शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर दोनों को शादी से जुड़ी शुभकामनाएं भी मिलने लगीं। फिर ललित ने खुद बताया कि उन्होंने शादी नहीं की है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'स्पष्टता के लिए बता दूं कि हम दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अभी शादी नहीं की है। शादी भी बहुत जल्द होगी एक दिन।'
यहां देखिए पोस्ट
ललित मोदी के बारे में जानिए
IPL के संस्थापक ललित ही हैं। उन्होंने अमेरिका के खेलों से प्रेरणा लेते हुए भारत में IPL शुरू कराने के बारे में सोचा। ललित के कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट जगत में कई प्रयोग देखने को मिले। वह 2005 से 2010 तक BCCI के वाइस प्रेसिडेंट थे। 2008 से 2010 तक ललित IPL के चेयरमैन और कमिश्नर रहे। 2010 में ललित को कमिश्नर के पद से सस्पेंड कर दिया गया था। उन्हें BCCI से भी सस्पेंड कर दिया गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
ललित को मां की सहेली मीनल से प्यार हो गया था, जो उनसे उम्र में 10 साल बड़ी थीं। उन्होंने 1991 में मीनल से शादी की थी। 2018 में मीनल का कैंसर के कारण निधन हो गया। ललित-मीनल के दो बच्चे रुचिर और आलिया हैं।
कई हस्तियों के साथ रहा सुष्मिता का अफेयर
कुछ समय पहले ही सुष्मिता का ब्रेकअप उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से हुआ था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोहमन संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'हमारा रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था। हम दोस्त बने रहेंगे। हमारा रिश्ता बहुत पहले ही खत्म हो गया था, लेकिन प्यार बना रहा।' विक्रम भट्ट संग उनके अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। रणदीप हुड्डा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ भी उनके अफेयर की खबरें उड़ीं।