लद्दाख के उपराज्यपाल ने राहुल के बयान पर रखी बात, बोले- चीन ने नहीं ली जमीन
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल बीडी मिश्रा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दावे पर अपनी बात रखी और कहा कि चीन ने भारत की कोई जमीन नहीं कब्जाई। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं किसी के बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन जो तथ्य है वही कहूंगा क्योंकि मैंने खुद देखा है। एक वर्ग इंच जमीन नहीं है, जिस पर चीनियों ने कब्जा किया है। तथ्य यह है कि हमारे सशस्त्र बल किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।"
करारा जवाब देने को तैयार- मिश्रा
उपराज्यपाल मिश्रा से लद्दाख की सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सुरक्षा को बढ़िया बताया और कहा कि सेना हर तरह का मुकाबला करने को तैयार है। उन्होंने कहा, "भगवान न करे कि अगर कभी पानी से सिर से ऊपर गया तो लोगों को हम करारा जवाब देने को तैयार हैं। सेना का मनोबल काफी ऊंचा है और वे भारत की हर एक इंच जमीन की रक्षा करने के लिए तैयार हैं।"
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
पिछले दिनों चीनी सरकार की ओर से विवादित नक्शा जारी करने के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। इससे पहले भी वह जमीन कब्जाने का मुद्दा उठा चुके हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा था, "मैं वर्षों से कह रहा हूं प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने अतिक्रमण किया है। मानचित्र मुद्दा बहुत गंभीर है। उन्होंने जमीन छीन ली है।"